यारों दोस्ती बड़ी ही हसीं है,
ये न हो तो, क्या फिर बोलो ये ज़िन्दगी है,
कोई तो हो राज़दार, बेग़रज़ तेरा हो यार,
कोई तो हो राज़दार |
यारों, मोहब्बत ही तो बंदगी है,
ये न हो तो, क्या फिर बोलो ये ज़िन्दगी है,
कोई तो दिलबर हो यार, जिसको तुझसे हो प्यार,
कोई तो दिलबर हो यार |
तेरी हर एक बोरई पे डाँटे वो दोस्त,
ग़म ही धूप तो साया बने तेरा वो दोस्त,
नाचे भी वो तेरी ख़ुशी मैं |
अरे ! यारों दोस्ती बड़ी ही हसीं है,
ये न हो तो, क्या फिर बोलो ये ज़िन्दगी है,
कोई तो हो राज़दार, बेग़रज़ तेरा हो यार,
कोई तो हो राज़दार |
तन मन करे तुझपे फिदा, मेहबूब वो,
पलकों पे जो रखे तुझे, मेहबूब वो,
जिसकी वफा तेरे लिए हो |
अरे ! यारों, मोहब्बत ही तो बंदगी है,
ये न हो तो, क्या फिर बोलो ये ज़िन्दगी है,
कोई तो दिलबर हो यार, जिसको तुझसे हो प्यार,
कोई तो दिलबर हो यार |