मैं सोच रही हूं कि मैं इतनी उदास और तनहा क्यों हूं
जब से हम एक दुसरे से दूर हुए हैं ।
हम हंसी ठठ्ठा और प्यार करते थे
फिर एक दिन हमने अलविदा कहा,
लेकिन फिर भी तुम मेरे दिल में हो।
तुम्हारे बिना यह सूनी रात मुझे
तुम्हारी याद दिलाती रहती है
मैं यह सोच कर परेशान हूँ कि क्या हमें अलविदा कहना चाहिए था?
मुझे उम्मीद है कि तुम भी इसी बात पर चकित हो।