[ वो पहली बार, जब हम मिले,
हाथों में हाथ, जब हम चले,
हो गया ये दिल दीवाना,
होता है प्यार क्या, इसने जाना |
तेरी आँखों में जन्नत बसा के चला,
तेरी ज़ुल्फ़ों के छाँव में चलता-चला,
तेरे नैनों में चैन, तेरी लैब पे ख़ुशी,
तुझको ही में मोहब्बत बनाके चला | ] x2
वो पहली बार, जब हम मिले,
होगये शुरू, ये सिलसिले,
हो गया ये दिल दीवाना,
होता है प्यार क्या, इसने जाना |
खिलती कलियों में ढूढूँ बस तेरे निशान,
में ना जानू है आखिर ये क्या कारवां,
तुझे देखूं तो आये, लब पे ख़ुशी,
खुदा न करे हों कभी दूरियां |
वो पहली बार, जब हम मिले,
हाथों में हाथ, जब हम चले,
हो गया ये दिल दीवाना,
होता है प्यार क्या, हमने जाना |
हो गया हूँ में पागल बस तेरे लिए,
तेरे बिन दिल बेचारा ये कैसे जिए,
मैंने खो के है चैन, पायी तुझमें ख़ुशी,
तू बानी जान-ए-जाना मेरी ज़िन्दगी |
वो पहली बार, जब हम मिले,
हाथों में हाथ, जब हम चले,
हो गया ये दिल दीवाना,
होता है प्यार क्या, हमने जाना |