मुस्कुरा के गाओ ज़िंदगी में आएगी
गम रहे ना कोई
दिल रहे जवान
मुस्कुरा के गाओ सारी दुनिया लगे नई
झूमती तुम्हारे संग हर कदम हर कदम
ख़फ़ा होने से क्या फ़ायदा
ख़ुशियों का हे क़ायदा
भूलो नहीं कभी भी
कर सकते हो दुनिया को तुम खुशहाल
मुस्कुरा के गाओ
फूलो की तरह हर किसी की ज़िंदगी बने हसीन
मुस्कुरा के गाओ