हाँ ये हवा कैसे बदले देखो
उम्र को बढ़ते देखो
और बादलों की राहें बदल गयीं
कद्दुओं का कद बढ़ता जाये
- पत्ता पत्ता रंग बदले हाये
- पर कुछ तो है जिस पे है अब भी यकीन
हाँ, कुछ है जो बदले ना
जैसे हाथ में तेरा हाथ
कुछ रहता है पहले सा
- जैसे साथ में तेरा साथ
- जैसे वादा वो जो की पक्का हो रह जाए दिल में यूँ
कुछ है जो बदले ना
जैसे साथ मैं और तू
- पतझड़ का मौसम जो आये
मुझे अपना कल देखो बुलाये
- तो कह मेरे यार दिल में बातें है जो दबी
- कैसे कहना है, तुम बताओ ना
अंगूठी पहना ना तुम सिखाओ ना
- छोड़ दो अपनी फ़िक़रें, तुम मुझ प सभी
- हां, कुछ है जो बदले ना
जैसे प्यार उसे करता हूं
कुछ रहता है पहले सा
जैसे कितना प्यारा तू
मैंने ठाना है, उसे पाना है
बोलो ना क्या करूँ? ठीक है!
- कुछ है जो बदले ना
- स्वेन बताओ उसे क्या कहुँ?
- बेचैन हवाएं क्यों मुझको यूँ पुकारे हर पल?
क्या कहना चाहें?
क्या बदल रहा है आने वाला कल?
हैं पल अनमोल ये, हाथों से छूटे ना
ये रुकते है ना रोके
तो इस पलो को खुल के जी लें आ जरा
- हाँ हवा ये बदलती जाए
- और उम्र सबकी बढ़ती जाए
- अब तो होगा वही जो दिल ये चाहेगा
- यहाँ कमी कोई ना हो कभी भी
ना ग़म का साया कहीं भी
- ऐरेंडेल का परचम यूँ ही लहराएगा
- परचम लहराएगा
- परचम लहराएगा
परचम लहराएगा
कुछ है जो बदले ना
एक पल में बदले पल
कुछ रहता है पहले सा
हाँ देखेंगे कल की कल
किस्मत अपनी बदले ना कभी
चाहे बदले दिन हरसू
कुछ है जो बदले ना
- जैसे साथ मैं और तू
- साथ मैं और तू
- साथ मैं और तू
- साथ मैं और तू
-हाँ साथ मैं और तू