ऐसी जगह तुम्हें दिल यह ले जाए
जहाँ खुशियाँ ही खुशियाँ हो
मन में बस ठानो , और चल पड़ो
मिल जाएगा तुम्हें जो चाहो
करो डांस, करो डांस ज़िन्दगी की ताल पर
अपनी मंज़िल को हासिल करो
अंधेरों को छोड़ तुम उजालों की ओर
जगमगाओ जैसे हो तारा
करो शाइन,
शाइन
हर इंसान के अंदर एक सितारा छुपा
बस जगाओ इस सितारे को तुम
हर दिन है नया, है नई शुरुवात
जो सिखाए हमको नई बात
करो डांस, करो डांस ज़िन्दगी की ताल पर
अपनी मंज़िल को हासिल करो
अंधेरों को छोड़ तुम उजालों की ओर
जगमगाओ जैसे हो तारा
करो शाइन,
शाइन
सारे जहाँ पे जगमगाओ
जैसे कोई रोशनी दिखलाए
सबको लेकर के साथ
प्यार ही प्यार बरसाओ
करो डांस, करो डांस ज़िन्दगी की ताल पर
अपनी मंज़िल को हासिल करो
अंधेरों को छोड़ तुम उजालों की ओर
जगमगाओ जैसे हो तारा
करो शाइन,
शाइन
करो डांस, करो डांस ज़िन्दगी की ताल पर
अपनी मंज़िल को हर हाल में हासिल करो
अंधेरों को छोड़ तुम उजालों की ओर
करो शाइन