मैं तुझे क्या समझाऊँ
मेरा दिल तुम्हारे बिना नहीं लगता (x2)
तुम मेरा प्यार नहीं समझती
मैं तो तेरा इंतज़ार कर रहा हूँ
तुम मेरा दिल हो और जान भी
मैं तुझे क्या समझाऊँ
मेरा दिल तुम्हारे बिना नहीं लगता (x2)
तुम मेरा प्यार नहीं समझती
मैं तो तेरा इंतज़ार कर रहा हूँ
तुम मेरा दिल हो और जान भी
मैं तुझे क्या समझाऊँ
मेरा दिल तुम्हारे बिना नहीं लगता
मेरे दिल ने चुन लिया है
तुम्हारे दिल की राहों को
जब तुम मेरे साथ चलती हो
तो मेरी साँसे चल पड़ती हैं
अब मेरा जीना.. .हाऐ
तुम्हारे बस में है, मैं क्या करूँ
तुम मेरा विश्वास करो
मैं तुम्हारी इंतज़ार में हूँ
तुम मेरा दिल हो और जान भी
मैं तुझे क्या समझाऊँ
मेरा दिल तुम्हारे बिना नहीं लगता
सुन , मेरे प्यारे तुमने अच्छा नहीं किया (x2)
मेरा दिल तोड़ कर
सुन, मेरी आँखें बहुत पछताई हैं (x2)
तुम्हारी आँखों से रिश्ता जोड़ कर
तुम्हे छोड़ कर मैं कहाँ जाऊं
तुम तो मेरी परछाई हो
मैं तो तुम्हारे चेहरे में ही
अपने भगवान को देखती हूँ
मेरी दुआ .. हाऐ
सदैव तुझे पूरी तरह से समर्पण करती हूँ
तुम मेरी स्वीकृति सुनो
मैं तुम्हारी इंतज़ार में हूँ
तुम मेरा दिल हो और जान भी
मैं तुझे क्या समझाऊँ
मेरा दिल तुम्हारे बिना नहीं लगता