current location : Lyricf.com
/
Songs
/
Rinascerò, rinascerai [Hindi translation]
Rinascerò, rinascerai [Hindi translation]
turnover time:2024-12-25 09:19:45
Rinascerò, rinascerai [Hindi translation]

मैं फिर जनम लूँगा। तुम फिर जनम लोगे ।

जब ये सब खत्म होगा । हम फिर सितारों को निहारेंगे।

मैं फिर जनम लूँगा। तुम फिर जनम लोगे

ये तूफान है न । जिसने जकड़ा हुअा है हमें ।

झुका सकता है । हमें हरा सकता है नहीं ।

हम जन्मे ही थे । भाग्य को चुनौती देने के लिए ।

अौर हर बार हम ही थे। जो विजयी हुए ।

ये दिन बदले देंगे । हमारे दिन, परंतु।

इस बार हम कुछ। अधिक ही सीखेंगे, अधिक ही जानेंगे।

मैं फिर जनम लूँगा। तुम फिर जनम लोगे ।

महान अाकाश की गोद में । पा लेंगे फिर ईश्वर में ।

अपनी श्रद्धा । अपने विश्वास

इस चुप्पी में यूँ तो । है ताज़ी हवा की श्वास।

फिर भी हूँ अपने शहर । के लिए भयाकुल

म जन्मे ही थे । भाग्य को चुनौती देने के लिए ।

अौर हर बार हम ही थे। जो विजयी हुए ।

मैं फिर जनम लूँगा। तुम फिर जनम लोगे ।

मैं फिर जनम लूँगा। तुम फिर जनम लोगे ।

Comments
Welcome to Lyricf comments! Please keep conversations courteous and on-topic. To fosterproductive and respectful conversations, you may see comments from our Community Managers.
Sign up to post
Sort by
Show More Comments
Roby Facchinetti
  • country:Italy
  • Languages:Italian
  • Genre:Pop, Progressive rock, Singer-songwriter
  • Official site:https://www.robyfacchinetti.it/
  • Wiki:https://it.wikipedia.org/wiki/Roby_Facchinetti
Roby Facchinetti
Roby Facchinetti Featuring Lyrics
Latest update
Copyright 2023-2024 - www.lyricf.com All Rights Reserved