ना भूलना
कहना होगा अलविदा
ना भूलना!
दिल में रखना सदा
चाहे तुमसे मैं जाऊँ दूर
रहेगा अपना साथ
गाऊँ यह गीत तुम्हारे नाम
छूटेगा जब यह हाथ
ना भूलना
मंज़िल है रही पुकार
ना भूलना
पर गूंजे जब मेरा गिटार
यह समझना पास हूँ तब तक मेरी जाना
जब तक ना हो तुम बाँहों में
ना भूलना