बरसात और आँसूओं में कोई अन्तर नहीं ,
लेकिन सूर्य में
तुम्हे खेल खेलना है।
जब तुम सर्दियों में रोते हो ,
तुम नाटक कर सकते हो कि
यह तो बरसात है।
मैंने कितनी बार देखा है
तुम्हारी नीली आँखों से आँसूओं को आते हुए
बरसात और आँसूओं में कोई अन्तर नहीं ,
लेकिन सूर्य में
तुम्हे खेल खेलना है
[ब्रिज]
मेरे प्यार का जवाब दो,
मुझे मेरे प्यार का जवाब चाहिए।
सूर्य में बरसात और आँसू
लेकिन दिल में
तुम इंद्रधनुष की लहरें महसूस करते हो ।
बरसात और आँसूओं से मैं दूर रहता हूँ ,
क्योंकि मेरे दिल में
कभी सूर्य नहीं होगा।
बरसात और आँसूओं में कोई अन्तर नहीं ,
लेकिन सूर्य में
तुम्हे खेल खेलना है