हम रहे या न रहे कल,
कल याद आएँगे ये पल,
पल ये हैं प्यार के पल,
चल आ मेरे संग चल,
चल सोचें क्या छोटी सी है ज़िन्दगी,
कल मिल जाए तो होगी खुश नसीबी |
हम रहें या न रहें याद आएँगे ये पल | (×2)
श्याम का आँचल तोड़ के आई,
देखो वो रात सुहानी,
आ लिखदे हम दोनों मिल के,
अपनी ये प्रेम कहानी |
हम रहें या न रहें याद आएँगे ये पल |
आने वाली सुबह जाने,
रंग क्या लए दीवानी,
मेरी चाहत को रख लेना
जैसे कोई निशानी |
हम रहें या न रहें याद आएँगे ये पल |
हम रहे या न रहे कल,
कल याद आएँगे ये पल,
पल ये हैं प्यार के पल,
चल आ मेरे संग चल,
चल सोचें क्या छोटी सी है ज़िन्दगी,
कल मिल जाए तो होगी खुश नसीबी |
हम रहें या न रहें याद आएँगे ये पल | (×2)