मैं खा सकती हूँ क़सम,मैं कर सकती हूँ मज़ाक़
जो है मेरे मन में, बोल सकती हूँ वो
यदि पियूँगी शराब,पियूँगी सिगरेट
तुम सभी को बता दूँगी
और जब तुम देखो ,कि मुझे परवाह नहीं दुनिया की
भाड़ में जाये तुम्हारे रिबन और मोती
क्यूँकि,मैं नहीं सिर्फ़ एक सुंदर लड़की
मैं हूँ कुछ ज़्यादा ,उस सुंदर तस्वीर से
एक बेटी और एक बहन हूँ
कभी लगता हैं मुश्किल ये दिखाना
मैं हूँ कुछ ज़्यादा उस अफ़वाह से
या उस गीत से जो हैं तुम्हारे कम्प्यूटर पर
मुझमें हैं कुछ ज़्यादा,जितना पता हैं लोगों को
कभी मैं हूँ कड़की,कभी हूँ मालामाल
कभी हूँ मैं प्यारी,कभी हूँ ख़ूँख़ार
कभी हूँ मैं बलवान,कभी मैं मान लेती हूँ हार
मैं किसी को नहीं हूँ दिखाती,पर देखा हैं मैंने बहुत कुछ इस जीवन में
मैं खा सकती हूँ क़सम,मैं कर सकती हूँ मज़ाक़
जो है मेरे मन में, बोल सकती हूँ वो
यदि पियूँगी शराब,पियूँगी सिगरेट
तुम सभी को बता दूँगी
और जब तुम देखो ,कि मुझे परवाह नहीं दुनिया की
भाड़ में जाये तुम्हारे रिबन और मोती
क्यूँकि,मैं नहीं सिर्फ़ एक सुंदर लड़की
मैं हूँ एक नम्बर से कुछ ज़्यादा
मैं करती हूँ नफ़रत,मैं करती हूँ प्यार
कभी कभी होती है परेशानी दिखाने में
कि मैं हूँ उस पदवी से कुछ ज़्यादा
या उस टिप्पणी से ज़्यादा जो हैं बहुत मशहूर मशहूर
मुझमें हैं कुछ ज़्यादा,जितना पता हैं लोगों को
कभी मैं हूँ कड़की,कभी हूँ मालामाल
कभी हूँ मैं प्यारी,कभी हूँ ख़ूँख़ार
कभी हूँ मैं बलवान,कभी मैं मान लेती हूँ हार
मैं किसी को नहीं हूँ दिखाती,पर देखा हैं मैंने बहुत कुछ इस जीवन में
मैं खा सकती हूँ क़सम,मैं कर सकती हूँ मज़ाक़
जो है मेरे मन में, बोल सकती हूँ वो
यदि पियूँगी शराब,पियूँगी सिगरेट
तुम सभी को बता दूँगी
और जब तुम देखो ,कि मुझे परवाह नहीं दुनिया की
भाड़ में जाये तुम्हारी जन्नत और मोती
क्यूँकि,मैं नहीं सिर्फ़ एक सुंदर लड़की, मैं नहीं सिर्फ़ एक सुंदर लड़की
मैं नहीं सिर्फ़ एक सुंदर लड़की, नहीं मैं नहीं सिर्फ़ एक सुंदर लड़की
मैं खा सकती हूँ क़सम,मैं कर सकती हूँ मज़ाक़
जो है मेरे मन में, बोल सकती हूँ वो
यदि पियूँगी शराब,पियूँगी सिगरेट
तुम सभी को बता दूँगी
और जब तुम देखो ,कि मुझे परवाह नहीं दुनिया की
भाड़ में जाये तुम्हारे रिबन और मोती
क्यूँकि,मैं नहीं सिर्फ़ एक सुंदर लड़की,नहीं मैं नहीं सिर्फ़ एक सुंदर लड़की
मैं नहीं सिर्फ़ एक सुंदर लड़की