[वर्स १]
मिल गया प्यार मुझे
ओह प्रिय, डूब जाओ और चलो मेरे पीछे
मुझे मिल गयी एक लड़की,सुंदर और प्यारी
ओह,मुझे नहीं था पता
तुम कर रही थीं मेरा इंतेज़ार
क्यूँकि था हम दोनो में बचपना
जब हुआ था प्यार
नहीं समझते थे क्या हैं यह
इस बार नहीं जाने दूँगा तुम्हें खुद से दूर
पर प्रिय,धीरे करो प्यार मुझे,सिर्फ़ तुम्हारा दिल
ही तो हैं मेरे पास
तुम्हारी आँखों ने क़ैद कर लिया हैं मुझे
[कोरस]
बेबी,मैं झूम रहा हूँ तुम्हारी बाहों में इस अंधेरे में
ख़ाली पेरो से घास पर,सुनके तुम्हारा प्रिय गीत
जब तुम बोली थी, दिख रही हूँ मैं बेहाल,मैंने फुसफुसाया था मन में
शायद सुन ली थी वो बात,प्रिय, आज रात तुम दिख रही हो उत्तम
[वर्स २]
मुझे मिली एक स्त्री ,जो हैं सबसे साहसी
मेरे ख़्वाहिशों में देती साथ वो,करता हूँ उम्मीद किसी दिन रहूँगा उसके घर में उसके साथ
मिला मुझे प्यार,राज़दार से कुछ ज़्यादा
बाटने प्यार,और बनाने हमारा अपना परिवार
हम तो हैं अभी बच्चे ही,पर गहरा हैं यह प्यार
लड़ने को तैयार सभी मुश्किलों से
पता हैं हम होंगे ठीक इस बार
प्रिय,थाम लो मेरा हाथ
तुम बनो मेरी,मैं बनूँ तुम्हारा
दिख रहा मेरा भविष्य तुम्हारी आँखों में
[कोरस २]
बेबी,मैं झूम रहा हूँ तुम्हारी बाहों में इस अंधेरे में
ख़ाली पेरो से घास पर,सुनके तुम्हारा प्रिय गीत
जब देखा तुम्हें उस ड्रेस में,इतनी ख़ूबसूरत
लगा नहीं हूँ मैं इसके लायक़,प्रिय,आज रात तुम दिख रही हो उत्तम
[कोरस ३]
बेबी,मैं झूम रहा हूँ तुम्हारी बाहों में इस अंधेरे में
ख़ाली पेरो से घास पर,सुनके तुम्हारा प्रिय गीत
मुझे हैं यक़ीन जो हैं मेरे सामने
पता हैं,अब मुझे मिल गई हैं एक परी
और वो दिखती उत्तम
मैं नहीं हूँ इसके लायक़
तुम दिख रही हो उत्तम