मुझसे कुछ भी माँग लो
आज मैं तुम्हें खुश करने के लिए हर चीज़ के लिए तैयार हूँ ,
भले ही तुम्हारी ख़ुशी इस चीज़ को मांगने से मिले
कि मैं तुम्हें अब न देखूँ
मुझसे कुछ भी माँग लो
आज तुम्हारी बारी है, तुम्हें इसका पूरा हक़ है ,
क्योंकि सब कुछ मामूली है उस अच्छाई की तुलना में
जो तुमने मेरे साथ की है।
मुझे अपनी ख्वाहिश बताओ
तुम जानती कि मेरे पास क्या है और तुम्हारी क्या ज़रूरत है,
मेरी आत्मा को पी लो अगर इससे तुम्हारी प्यास चली जाये
आज मैं वह दोस्त हूं जो तुम्हें जीने के लिए आमंत्रित करता है।
मुझसे कुछ भी माँग लो
आज जब मैं अच्छे मिज़ाज में हूँ और तुम्हारा भाग्यशाली दिन है,
आज मेरा रोना भी तुम्हें देने के लिए पैदा हुआ है,
मेरी जान ले लो ... और मृत्यु दे दो
मुझे अपनी ख्वाहिश बताओ
तुम जानती कि मेरे पास क्या है और तुम्हारी क्या ज़रूरत है,
मेरी आत्मा को पी लो अगर इससे तुम्हारी प्यास चली जाये
आज मैं वह दोस्त हूँ जो तुम्हें जीने के लिए आमंत्रित करता है।
मुझसे कुछ भी माँग लो
आज जब मैं अच्छे मिज़ाज में हूँ और तुम्हारा भाग्यशाली दिन है,
आज मेरा रोना भी तुम्हें देने के लिए पैदा हुआ है,
मेरी जान ले लो ... और मृत्यु दे दो