शुरू होती हैं कहानी ये
न्यू यॉर्क शहर में
सुना है ये जगह है बहादुरों के लिए
और है ये सपनो का शहर
बहती क़िस्मत जैसे लहर
हर पल नया मौक़ा सभी के लिए
शुरुआत होती अक्सर अच्छी न्यू यॉर्क शहर में
हो जाती हैं दोस्ती किसी ना किसी से
बीते हुए कल का ना हैं सवाल
बस छीन लो हर पल का कमाल
कोई अपनाये तो क़िस्मत खुल जाती हैं
तो ऑलिवर शर्माओ ना
पाओगे जो है पाना
हमेशा दिल में मन में रखो होसला
सपनो में खोना क्यूँकि हर सपना
हो जाता हैं सच न्यू यॉर्क शहर में
जब हो जाता है अंधेरा न्यू यॉर्क शहर में
और कहानी में आ जाता हैं तूफ़ान
लगता हैं सूना सूना सा
लगे ना कोई अपना सा
और ज़िंदगी से तुम हो परेशान
तो ऑलिवर ना घबराओ
तुम महनत करते जाओ
हमेशा दिल में मन में रखो होसला
जो तुम ठान लो, पाओगे तुम फिर मकाम वो
जो पाना चाहे सभी न्यू यॉर्क शहर में
जो तुम ठान लो, पाओगे तुम फिर मकाम वो
जो पाना चाहे सभी न्यू यॉर्क शहर में..(X2)
शुरू होती हैं कहानी ये न्यू यॉर्क शहर में