तुम मुझसे प्यार नहीं करना चाहते
जब तक मैं खुद तुमसे नहीं कहती
मुझे कुछ भी मत दो, कहीं बाद में ऐसा लगे कि
मैं इसके योग्य नहीं हूं
और तुम सारा दोष
मुझ पर लगा दो
मैं सच्चे दिल से कहती हूँ कि
मैं तुम्हारा दिल नहीं तोड़ना चाहती
मुझे कौन पसंद है?
मैं दीवारों को भी यह नहीं बताना चाहूंगी
और मैं कसम खा कर कहती हूँ कि
मुझे किसी से भी प्यार नहीं है
तुम मुस्कुरा सकते हो, झूठ बोल सकते हो, तुम रो भी सकते हो यह जानने के लिए
कि मैं किसे प्यार करती हूँ,
मैं दीवारों को भी यह नहीं बताना चाहूंगी
शायद मैं तुम्हें भूल गई
या शायद मैं तुम्हें चाहती हूँ
हो सकता है कि तुम वही हो
मैं जिसका इंतज़ार कर रही हूँ
मेरा प्यार किसके लिए है,
आखिरकार यह तय करने का मेरा हक़ है
अगर तुम्हे लगता है कि तुम मुझे राजी कर सकते हो
मैं तुम्हे हरगिज़ नहीं बताऊंगी