सूनी सी राहों पे चलना किसी दिन
हाथों में थामे तेरा हाथ
गुमसुम सितारों के फूलों के नीचे
करनी हैं बातें सारी रात
ये प्यारी-प्यारी आँखें, ये मिसरी जैसी बातें
हैं सारी ये सौगातें, जाँ मेरी
है दूरी ये मिटानी, मिल पानी हो, ना पानी
है सारी ज़िंदगानी ये तेरी
हो, अब तो जीना, तुझको चाह-चाह जीना
तू बरस जा, तुझको घूँट-घूँट पीना
दिल है प्यासा, तू है इश्क़ का महीना
तू इश्क़ का महीना, मेरी जाँ
ना होना तुमसे दूर, ना होना तुमसे दूर
ना होना तुमसे दूर, ना होना तुमसे दूर
Far from the ice, a slice of cold wind I am
And you're my love like northern wave
And from that day when I came to know what life is
It's you and me, that's all I have
ये खाली-खाली रस्ता है तेरा रस्ता तकता
बिन तेरे नहीं जी सकता, जाँ मेरी
हो, है दूरी ये मिटानी, मिल पानी हो, ना पानी
है सारी ज़िंदगानी ये तेरी
हो, अब तो जीना, तुझको चाह-चाह जीना
तू बरस जा, तुझको घूँट-घूँट पीना
दिल है प्यासा, तू है इश्क़ का महीना
तू इश्क़ का महीना, मेरी जाँ
ना होना तुमसे दूर, ना होना तुमसे दूर
ना होना तुमसे दूर, ना होना तुमसे दूर
दिल भी है मजबूर, ना होना तुमसे दूर
ना होना तुमसे दूर, ना होना तुमसे दूर