बिनति पे ध्यान देती चरणो में स्थान देती
ममता मई बिन मांगे सच्चा वरदान देती
मइया मइया केह के बुला ने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
भावतरणी के भरोसे नैय्या छोड़ दे
जाने दे उधर वो जिधर रुख मोड़ दे
भावतरणी के भरोसे नैय्या छोड़ दे
जाने दे उधर वो जिधर रुख मोड़ दे
चरणों पे मनका व्रत नैनो को निचोड़ के
संभव जनि माँ बच्चो का मनन तोड़के
पलकों पे आंसू सजाने की देर हैं
मैया के द्वारे पे आने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
उस महामाई का आँचल तेरे हाथ है
सब से बड़ी शक्ति आज तेरे साथ है
उस महामाई का आँचल तेरे हाथ है
सब से बड़ी शक्ति आज तेरे साथ है
कारन है भय का न चिंता की बात है
मैया को भक्तों का ध्यान दिन रात हैं
अपनी कहानी सुना ने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
बिनति पे ध्यान देती चरणो में स्थान देती
ममता मई बिन मांगे सच्चा वरदान देती
मइया मइया केह के बुला ने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है