current location : Lyricf.com
/
/
Main Jahaan Rahoon Mehfil [मै जहां रहूँ] lyrics
Main Jahaan Rahoon Mehfil [मै जहां रहूँ] lyrics
turnover time:2024-10-06 08:10:04
Main Jahaan Rahoon Mehfil [मै जहां रहूँ] lyrics

मै जहां रहूँ

मै कहीं भी हूँ

तेरी याद साथ है

जाने किसकी तलाश उनकी आँखों में थी

आरज़ू के मुसाफ़िर भटकते रहे

जितना भी वह चलते

उतने ही बिछ गए राह में फ़ासले

ख्वाब मंज़िल थी और मंज़िलें ख्वाब थी

रास्तों से निकलते रहे रास्ते

जाने किस वास्ते आरज़ू के मुसाफ़िर भटकते रहे

मै जहां रहूँ

मै कहीं भी हूँ

तेरी याद साथ है

मै किसी से कहूँ

या नहीं कहूँ

ये जो दिल

की बात है

कहने को साथ अपने

एक दुनिया चलती है

पर छुपके इस दिल में

तनहाई पलती है

तेरी याद साथ है

मै जहां रहूँ

मै कहीं भी हूँ

तेरी याद साथ है

कोई पुरानी याद मेरा रास्ता रोके मुझसे कहती है

इतनी जलती धूप में यूँ कब तक घूमोगे

आओ चलकर बीतें दिनों की छाँव में बैठें

उस लमहे की बात करें जिसमे कोई फूल खिला था

उस लमहे की बात करें जिसमे किसी आवाज़ की चाँदनी खनक उठी थी

उस लमहे की बात करें जिसमे किसी नज़रों के मोती बरसे थे

कोई पुरानी याद मेरा रास्ता रोके मुझे कहती है

इतनी जलती धूप में यूँ कब तक घूमोगे

कहीं तो दिल में यादों की

एक सूली गढ़ जाती है

कहीं हर एक तसवीर बहुत ही धुंधली पढ़ जाती है

कोई नई दुनिया के नए रंगों में खुश रहता है

कोई तो सब कुछ पाके भी जे मन ही मन कहता है

कहने को साथ अपने

एक दुनिया चलती है

पर छुपके इस दिल में

तनहाई पलती है

बस याद साथ है

तेरी याद साथ है

सच तो यह है, कसूर अपना है

चाँद को छूने की तमन्ना की

आसमां को ज़मीन पर मांगा

फूल, चाहा कि पत्थरों पर खिलें

काँटों में की तलाश ख़ुशबू की

आरज़ू की, कि आग ठंडक दे

बर्फ़ में ढूंढते रहे गर्मी

ख्वाब को देखा, चाहा सच हो जाए

इसकी सज़ा तो हमे मिलनी ही थी

सच तो यह है, कसूर अपना है

कहीं तो बीते कल की जड़ें

दिल में ही उतर जाती हैं

कहीं जो धागे टूटे मालाएँ बिखर जाती हैं

कोई दिल में जगह नई बातों के लिए रखता है

कोई अपनी पलकों पर यादों के दिये रखता है

कहने को साथ अपने

एक दुनिया चलती है

पर छुपके इस दिल में

तनहाई पलती है

बस याद साथ है

तेरी याद साथ है

Comments
Welcome to Lyricf comments! Please keep conversations courteous and on-topic. To fosterproductive and respectful conversations, you may see comments from our Community Managers.
Sign up to post
Sort by