धुन मानो जैसे हो कल की बात
हम तुम थे खेलते थे साथ
दिल में मेरे तुम जवान हुए
ये पल उड़ क्यूँ गए
एक एक पल लगता था शोला सा
अब तो दिन लगे पल सा
बीत जाए जिंदगानी प्यार बढ़ता ही जाए
तुम और मैं दिलबर मेरे
प्यार बढ़ता ही जाए...हाँ जाए
एक एक पल लगता था शोला सा
अब तो दिन लगे पल सा
बीत जाए जिंदगानी प्यार बढ़ता ही जाए