तुम्हारे चेहरे से मुस्कान उठने के बाद मुझे लगता है कि तुम्हारे अंदर कुछ चल रहा है
तुम्हारी आँखों को देख कर मुझे गुमान होता है
कि तुम ने जो प्यार संजोया था वह बिखर रहा है
तुम्हारे अलौकिक आशियाने में अँधेरा छाने को है
अपने दिल की सुनो
जैसे ही वह तुम्हे कुछ कहने लगे
अपने दिल की सुनो
जब आप खुद को नितांत असहाय पाते हो
मुझे नहीं पता कि आप कहां जा रहे हैं
और क्यों जा रहे हो,
लेकिन अपने दिल की सुनो
अलविदा कहने से पहले।
कभी-कभी आपके मन में यह सवाल पैदा होता है कि क्या इस मनमुटाव के झगडे का कोई औचित्य भी है जिसके लिए इतनी भरी कीमत चुकानी पड़ सकती है
सभी अनमोल क्षण इस प्रवाह में खो जाएंगे ,
कुछ बाकी नहीं बचता और आपका अपने सपनों से सारा
सम्बन्ध टूट के रह जाता है
अपने दिल की सुनो
जैसे ही वह तुम्हे कुछ कहने लगे
अपने दिल की सुनो
जब आप खुद को नितांत असहाय पाते हो
मुझे नहीं पता कि आप कहां जा रहे हैं
और क्यों जा रहे हो,
लेकिन अपने दिल की सुनो
अलविदा कहने से पहले।
और तुम्हारे अंदर आवाजें उठती हैं
जो कुछ सुनाना चाहती हैं
कहने के लिए बहुत कुछ है,
लेकिन आपको शब्द नहीं मिलते।
क्या मंज़र था! कैसा जादू का इत्र था!
कैसी अद्भुत खूबसूरती आपके जीवन में थी
जब प्यार हवाओं से भी ज़्यादा तूफानी था!
अपने दिल की सुनो
जैसे ही वह तुम्हे कुछ कहने लगे
अपने दिल की सुनो
जब आप खुद को नितांत असहाय पाते हो
मुझे नहीं पता कि आप कहां जा रहे हैं
और क्यों जा रहे हो,
लेकिन अपने दिल की सुनो
अलविदा कहने से पहले।