होती हैं अब शुरू एक नई कहानी
जुड़ गये ज़िंदगी में नये क़ाफ़िले
जो आज़ादी मुझको हैं मिली दिल से जी लूँ मैं
अब पुकारें मुझको नई मंज़िलें
हाँ कुछ रस्में भी हैं जो मुझे निभानी
होंठों पर हैं सजानी अब मुस्कान
हैं कुछ क़ायदे अनजान से जो निभाऊँ मैं
यही तो हैं अब ख़ुशियों का फ़रमान
यूँ सजना संवारना भी शामिल यहाँ
रखने हैं याद सबके नाम
फिर भी शिकायत ना करनी मुझे
क्यूँकि ख़ुशियाँ हैं कहानी का अंजाम
हमारी बाहों में अब जो आप हैं
ना हो जुदाई का नाम
मुसीबत ना आये अब कोई राहों में
अब तो ख़ुशियाँ ही कहानी का अंजाम
अपनी तो ऐश हैं यहाँ
सपने सच और हो कहाँ
दुनिया बस जाये अपनी जब
वो हैं मंज़िल और मैं
उसे दूँगा फूल आज मैं
ना करूँगा भूल आज मैं
होंगा क़बूल आज मैं
मीठी हो ज़िंदगी जैसे शर्बत
बने वो मिसेस यूजीन फ़िट्सहर्बर्ट
वो राजकुमारी यूजीन फ़िट्सहर्बर्ट
होती हैं अब शुरू एक नयी कहानी
था जो कल वो हो गया हैं ख़त्म
बसना हैं यहाँ
और जाना कहाँ
यही हैं अपनी मौज
निभाने हैं रस्में और नियम
हुए पूरे सपने जो देखे थे कल
संग होंगे हम सुबह शाम
आओ भुला दे हैं बीते जो पल
क्यूँकि ख़ुशियाँ हैं कहानी का अंजाम
हाँ हुए पूरे वो सपने मेरे
हैं क्यूँ उदासी हैं तमाम
अब हैं यही
क्या सब हैं यही
क्या ये ख़ुशियाँ है कहानी का अंजाम