हमारी निगाहों को एक दिन ज़रूर टकराना चाहिए
संगीत और प्यार के बीच
जैसे-जैसे हमारे मित्र अधिक होते जाते हैं
वैसे-वैसे बड़ा होता जाता है
हमारा चुना हुआ परिवार
तुम्हारे सौहार्द से मुझे वह तनाव मुक्त विश्राम मिला है
जो सर्दियों में लकड़ी की आग से कहीं बेहतर है
अपनी शालीनता को
अपने अंदर अक्षुण रखते हुए
हम दिल की भाषा साझा करते हैं
जैसे-जैसे हमारे मित्र अधिक होते जाते हैं
वैसे-वैसे बड़ा होता जाता है
हमारा चुना हुआ परिवार
हमारा चुना हुआ परिवार
रेड स्क्वायर में हिमकण नृत्य कर रहे थे
तुमने मुझे एक फूलों का गुलदस्ता दिया