कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है, x2
दो-चार दिन से, लगता है ऐसे,
सब कुछ अलग है, सब कुछ नया है |
चीज़ें मैं रख के, भूल जातीं हूँ,
बेख्याली में, गुनगुनाती हूँ,
अब अकेले में, मुस्कुराती हूँ |
बदली हुई सी, मेरी अदा है,
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है |
पिघला पिघला है, दिल मेरा जब से,
अच्छा रहता है mood भी तब से,
हस के मिलता हूँ, आज कल सबसे |
खुश हो गया है, जो भी मिला है,
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है |
रंग चमकीले, सारे लगतें हैं,
राह में बिखरे, तारे लगतें हैं,
फूल अब ज़्यादा प्यारे लगतें हैं |
महकी हुई सी, जैसे हवा है,
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है |
ध्यान अब अपना, ज़्यादा रखता हूँ,
सोचता हूँ में, कैसा लगता हूँ,
आईना हो तो, देखलेता हूँ,
कैसे ये चेहरा, ऐसे खिला है,
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है |
(कुछ हो गया है...
क्या हो गया है?)
ये नशा जिस में, दोनों रहतें हैं,
ये लहर जिस में, दोनों बेह्तें हैं,
हो न हो इस्सको प्यार कहतें हैं |
प्यार मिला तो, गिल खो गया है,
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है |