जीना यहाँ, मरना यहाँ,
इसके सिवा जाना कहाँ?
जीना यहाँ, मरना यहाँ,
इसके सिवा जाना कहाँ?
जी चाहे जब हमको आवाज़ दो,
हम हैं वहीं, हम थे जहां।
अपने यहीं, दोनो जहां,
इसके सिवा जाना कहाँ?
यह मेरा गीत, जीवन संगीत,
कल भी कोई दोहराएगा!
यह मेरा गीत, जीवन संगीत,
कल भी कोई दोहराएगा!
जग को हंसाने बहरूपिया,
रूप बदल फिर आएगा।
स्वर्ग यही, नर्क यहाँ,
इसके सिवा जाना कहाँ?
अपने यहीं, दोनो जहान,
इसके सिवा जाना कहाँ?
कल खेल में, हम हों न हों,
ग़र्दिश में तारे रहेंगे सदा।
कल खेल में, हम हों न हों,
ग़र्दिश में तारे रहेंगे सदा।
ढूँढोगे तुम, ढूँढेंगे वह,
पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा।
रहेंगे यहीं, अपने निशान,
इसके सिवा जाना कहाँ?
जी चाहे जब हमको आवाज़ दो!
हम हैं वहीं, हम थे जहां।
अपने यहीं दोनो जहान,
इसके सिवा जाना कहाँ?
कल खेल में, हों न हों,
ग़र्दिश में तारे रहेंगे सदा।
कल खेल में, हम हों न हों,
ग़र्दिश में तारे रहेंगे सदा।
ढूँढोगे तुम, ढूँढेंगे वह,
पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा।
रहेंगे यहीं, अपने निशान,
इसके सिवा जाना कहाँ?
जीना यहाँ, मरना यहाँ,
इसके सिवा जाना कहाँ?
जीना यहाँ, मरना यहाँ,
इसके सिवा जाना कहाँ?