मैंने सोचा कि कहीं अच्छा होगा कि
मैं अलविदा कहे बिना चला जाऊं।
फिर से तुम्हे देखने की हिम्मत नहीं कर पाऊंगा ...
लेकिन मुझे गाड़ी की सीटी सुनाई दे रही है ,
लेकिन मुझे गाड़ी की सीटी सुनाई दे रही है ,
रात के समय गाड़ी की सीटी कितना उदास करती है!
मैं अपनी कल्पना में देख सकता हूँ कि तुम प्लेटफॉर्म पर बिलकुल अकेली पड़ गयी हो और वहां तुम्हारे कानों में अलविदा शब्द की बौछार सुनाई दे रही है
और मुझे गाड़ी की सीटी सुनाई दे रही है
और मुझे गाड़ी की सीटी सुनाई दे रही है
रात के समय गाड़ी की सीटी कितना उदास करती है !
मैं लगभग तुम्हारे पास भागा आया , मैं लगभग तुमसे चिल्ला कर बोला ,
मैं लगभग खुद को काबू नहीं कर पाया।
तुम कितनी दूर जा रही हो,
तुम कितनी दूर जा रही हो,
क्या तुम्हारे पास कभी लौट कर आने का वक्त होगा?
~ ~ ~
मैंने सोचा कि कहीं अच्छा होगा कि
मैं अलविदा कहे बिना चला जाऊं।
लेकिन मुझे महसूस हो रहा है कि अब कुछ नहीं बचा।
और मुझे गाड़ी की सीटी सुनाई दे रही है ,
और मुझे गाड़ी की सीटी सुनाई दे रही है ।
मुझे सारी ज़िन्दगी गाड़ी की सीटी सुनाई देती रहेगी। .