इतने सारे दिन
और इतनी छोटी रातें !
इतनी आहें जो तुम भरते हो
विश्वास के बिना, हास्यास्पद है
तुम एक और दुनिया की तलाश में हो
मैं महसूस करता हूँ कि तुम किसी भ्रम जाल में फंसे हो, तुम्हें मेरा विश्वास करने की जरूरत है
कहीं और नही जहां जाओगे
कहीं और नहीं जहां जाओगे
तुम जानते हो कि जीवन यहां है
कहीं और नहीं है
कहीं और नहीं है
तुम जानते हो कि तुम्हारा जीवन
मेरा भी है
तुम्हें अपनी राख से पुनर्जन्म के लिए जीना , प्यार करना , मुक्त होना सीखना पड़ेगा
कड़वाहट छोड़ कर , चांद तक जाने के लिए तुम्हें खुद अपना रास्ता निकालना पड़ेगा ,तुम्हें मेरा विश्वास करने की जरूरत है
कहीं और नही जहां जाओगे
कहीं और नहीं जहां जाओगे
तुम जानते हो कि जीवन यहां है
कहीं और नहीं है
कहीं और नहीं है
तुम जानते हो कि तुम्हारा जीवन
मेरा भी है