मेरे जिगरी दोस्त ने मुझे सबसे अच्छी सलाह दी...
उसने कहा, "हर दिन एक सौगात है, न की कोई दिया हुआ हक़,
कोई कसर मत छोडो, अपने सारे डर को पीछे छोड़ दो,
और कोई सरल रास्ता न लेने की कोशिश करो,
वही पहला कदम, तुम्हारी सबसे लम्बी छलांग होगी"
अगर आज तुम्हारा आखिरी दिन होता, और आने वाले कल तक बहुत देर हो जाती
क्या तुम बीते हुए कल से विदा ले पाओगे?
क्या तुम अपना हर पल आखिरी समझ कर जियोगे?
क्या तुम पुराने तस्वीरें अतीत में छोड़ दोगे?
तुम्हारा हर पैसा दान कर दोगे, अगर आज तुम्हारा आखिरी दिन होता?
अगर, अगर, अगर आज तुम्हारा आखिरी दिन होता तो?
मेहनत करना एक जीने का तरीका होना चाहिए
जो कीमती है, वह लड़ कर पाने का लायक है
हर पल महत्वपूर्ण है, क्यूंकि दूसरा मौका नहीं मिलेगा
तो इस तरह से जियो जैसे तुम २ बार नहीं जियोगे
अपनी ही जीवन में मुफ्त की सवारी मत लो
अगर आज तुम्हारा आखिरी दिन होता, और आने वाले कल तक बहुत देर हो जाती
क्या तुम बीते हुए कल से विदा ले पाओगे?
क्या तुम अपना हर पल आखिरी समझ कर जियोगे?
क्या तुम पुराने तस्वीरें अतीत में छोड़ दोगे?
तुम्हारा हर पैसा दान कर दोगे?
और क्या तुम उन दोस्तों से मिलोगे जिन्हे तुम कभी नहीं देखते?
पुरानी यादें ताज़ा करोगे?
क्या तुम अपने दुश्मनों को माफ करोगे?
और क्या तुम उसे ढूंढोगे जिसके तुम ख्वाब देखते थे?
क्या तुम भगवान की कसम खाओगे
की तुम आखिरकार प्यार में पड़ोगे अगर आज तुम्हारा आखिरी दिन होता?
अगर आज तुम्हारा आखिरी दिन होता,
क्या तुम एक टूटे दिल को जोड़कर अपनी निशानी छोड़ते?
तारों को तोड़ने के लिए अब भी समय है
चाहे तुम कोई भी क्यों न हो
तो, पूरी कोशिश करो
क्योंकि जीवन एक भी छूटा हुआ पल नहीं लौटेगा
अपने रास्ते में कुछ भी खड़ा न होने दो
क्योंकि घड़ी की सुइयां हमेशा तुम्हारे खिलाफ होती है
अगर आज तुम्हारा आखिरी दिन होता, और आने वाले कल तक बहुत देर हो जाती
क्या तुम बीते हुए कल से विदा ले पाओगे?
क्या तुम अपना हर पल आखिरी समझ कर जियोगे?
क्या तुम पुराने तस्वीरें अतीत में छोड़ दोगे?
तुम्हारा हर पैसा दान कर दोगे?
और क्या तुम उन दोस्तों से मिलोगे जिन्हे तुम कभी नहीं देखते?
पुरानी यादें ताज़ा करोगे?
क्या तुम अपने दुश्मनों को माफ करोगे?
और क्या तुम उसे ढूंढोगे जिसके तुम ख्वाब देखते थे?
क्या तुम भगवान की कसम खाओगे
की तुम आखिरकार प्यार में पड़ोगे अगर आज तुम्हारा आखिरी दिन होता?