बनूँगा जंगल का राजा
दुश्मन होशियार!
मैंने देखा नहीं राजा कभी, जिसके बाल हों दो चार
मेरे बाल भी बढ़ जायेंगे
आ जायेगा अंदाज़
नेतागिरी भी सीख लूँगा
मारूँगा दहाड़!
राजा बन जाऊँगा एक दिन!
कोई ना बोले 'ना ना!'
कोई ना बोले 'ओफ हो'
कोई ना बोले 'मत कर!'
कोई ना बोले 'चुप कर'
चिड़ियों के संग दौड़ लगाऊँ मैं
दिन-भर मौज मनाऊँ मैं
ज़रा रुको अभी हम तुमको अक़ल का पाठ पढ़ाता है
राजा के संग बगुला, देखो चोंच लड़ाता है!
है यही भविष्य राज्य-गद्दी का, हमको माफ़ करो!
है नहीं बनना हमको चमचा, हमें दरख़्वास्त करो!
चींटी के निकले पर 'भिन भिन भिन'
राजा बन जाऊँगा एक दिन!
सरे देखो बायें!
सारे देखो दायें!
जहाँ भी तुम देखो
दिखें राजाएँ!
क़वाली गाओ और बजाओ बीन
कंधे पर बिठा लो नाच करो रंगीन
सिम्बा जैसे कोई नहीं शौक़ीन
राजा बन जाऊँगा एक दिन!
राजा बन जाऊँगा एक दिन!
राजा बन जाऊँगा एक दिन!