हमारे सामने हैं दुआओ का कुआँ
इसे माँगो कोई दुआ और ना कुछ करना
जो गूँजिया बस तुम्हारी तो होगी इच्छा पूरी
मैंने माँगा(मैंने माँगा)
जिससे है मुझे प्यार
मुझे ढूँढे (मुझे ढूँढे)
वो आज (वो आज)
दिल चाहे (दिल चाहे)
उससे बातें करने की
जी भर ले (जी भर ले)
हर पल (हर पल)
आ आ आ...........(x4)
मैंने माँगा(मैंने माँगा)
जिससे है मुझे प्यार
मुझे ढूँढे (मुझे ढूँढे)
वो आज (वो आज)
वो आज...
मिल ही गई हो तो सुनो दिल की बात
एक गीत मेरे होंठों पे
एक गीत तेरे लिए
मेरा दिल धड़कता हैं
मेरा दिल...तेरे लिए
सदा तेरे लिए
तेरा प्यार करता है दीवाना मुझे
तेरा प्यार इबादत हैं मेरी
एक गीत तेरे प्यार का
एक गीत तेरे लिए