current location : Lyricf.com
/
Songs
/
Game lyrics
Game lyrics
turnover time:2024-12-04 14:18:39
Game lyrics

नज़र रखना नज़र रखना

अब मेरे ऊपर नज़र रखना

सीधा सा संकेत है मेरा रिश्तेदारों को

और उन लड़कियों को जिन्होंने मुझे कमजोर समझ कर छोड़ दिया

सोचना मत की मेरे पैर कच्चे है और में गिर जाऊंगा

जब सामने आऊंगा तो अच्छी तरह आऊंगा

तुम्हे लगता है हम सपने नहीं देख सकते

गरीब कभी भी ऊपर नहीं उठ सकते

तुम्हे लगता है हमे साइकिल की आदत है

हम कभी गाडी नहीं चला सकते

मैं डायरी में दगाबाजो के नाम लिखूंगा

और स्टेज पर खड़ा होकर इन सब को लपेटूंगा

अगर छाती उस टाइम थोड़ी हिम्मत दे

तो हिम्मत करके हसना

नज़र रखना नज़र रखना

अब मेरे ऊपर नज़र रखना

नज़र रखना नज़र रखना

अब मेरे ऊपर नज़र रखना

जानता हु तुम्हे तुम अपने मुँह से बताना

नज़र रखना नज़र रखना

अब मेरे ऊपर नज़र रखना

जो बातें तुम सब ने कही मुझे याद है

झोपड़िया कभी बड़े मकान नहीं गिरा पाती

ये दुनिया आदमियों के कहने से नहीं चलती

दिन कभी किसी के एक जैसे नहीं रहते है

अच्छे लोगो की जुबान हमेशा सच कहती है

अगर सूरज चढ़ा है तो शाम भी होगी

भगवन ने यहाँ सबका समय बाँदा है

हमेसा कोई टॉप पर नहीं रहता है

भले ही टाइम निकल जाये पर शॉर्टकट नहीं अपनाउंगा

दुनिया में मैं चार दिन रहने नहीं आया हु

उनके सफर लम्बे होते है

जो धीरे धीरे चलते है

नज़र रखना नज़र रखना

अब मेरे ऊपर नज़र रखना

नज़र रखना नज़र रखना

अब मेरे ऊपर नज़र रखना

जानता हु जानता हु

जानता हु तुम्हे तुम अपने मुँह से बताना

नज़र रखना नज़र रखना

अब मेरे ऊपर नज़र रखना

यहाँ कोई किसी की किस्मत नहीं जनता है

टाइम बताता है कोण इसके बराबर है

हो सपने रात में देखे टूट जाते है

माँ तुम्हारा बीटा खुली आँखों से देखता है

मुझे प्यास लगी है तो पानी खुद चलकर आएगा

टिक नहीं पाता है किसी और की जगह पर कब्ज़ा करके

आज छोड़ो उसका कल भी कुछ नहीं बनता

जो मेहनत के बिना ही फल चाहते है

दुनिया रोज ही नए रंग दिखती है

कोई हाथ पकड़ लेगा कोई छुड़वा लेगा

सब के सामने जब में आसमान में हाथ लागू

फिर खड़े होकर जरूर देखना

सब बाते सच है जो भी तुमने कही है

तुमने बस कही है मेरे साथ यह हो चूका है

जिसके साथ बैठते है उसे ही डसते है

गोद में खेलते है सापो जैसी नियत है

एक टाइम था जब लोग मुझे ताने मारते थे

मुझे मिडिल क्लास आदमी कहते थे

पैसे के साथ मेरी औकात देखते थे

तुम शकल से सुन्दर नहीं हो कहकर हस्ते थे

अब देखना जब हम गेम खेलेंगे

जो बाते करते है वो हमेशा नहीं रहती

हिम्मत चाहिए ज़िन्दगी की जुंग जितने के लिए

शक्लो का यहाँ कोई महत्त्व नहीं है

वही बात हो गयी दुनिया की रीत बदल गयी

मेरे पास साइकिल थी अब रेंज रोवर है

दुनिया बाते करती है यह तो खाली है

जी टी रोड पर एक एकड़ में मेरी हवेली है

ख़राब समय देखकर दिल क्यों छोड़ रहे हो

समय छोड़ो मूसे वाले का तो जमाना आ गया है

जब तुम्हारा नंबर आएगा आगे जाओगे

जिसको भगवन आगे करे वो पीछे नहीं हटता है

दौर बदलेंगे तुम क्या बात करते हो

मेने देखो तहलका मचा रखा है

दुनिया को वैसे मैं अकेला चला रहा हु

किस्मत से अब हम दो लोग हो गए हैं

नज़र रखना नज़र रखना

अब मेरे ऊपर नज़र रखना

नज़र रखना नज़र रखना

हमारे ऊपर नज़र रखना

Comments
Welcome to Lyricf comments! Please keep conversations courteous and on-topic. To fosterproductive and respectful conversations, you may see comments from our Community Managers.
Sign up to post
Sort by
Show More Comments
Sidhu Moose Wala
  • country:India
  • Languages:Punjabi, Hindi, English
  • Genre:R&B/Soul
  • Official site:https://twitter.com/sidhumoosewala
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Sidhu_Moose_Wala
Sidhu Moose Wala
Sidhu Moose Wala Featuring Lyrics
Latest update
Copyright 2023-2024 - www.lyricf.com All Rights Reserved