तेरी प्रतीक्षा में
मैंने वह कमरा बुन दिया है जहां तुम्हे सुलांऊगी
तेरे नाम को अपने होठों से सटा लिया है
तेरी प्रतीक्षा में
तेरी प्रतीक्षा में
मैंने आईने के सामने एक औरत होने का नाटक किया है
तेरे आंसुओं को पोंछने के लिए मैंने अपनी कहानी फिर से लिखी है
तेरी प्रतीक्षा में
मैंने कैंडी रंग के कपड़े खरीद लिए हैं
इस वजह से तुम मुझे खाओगे, मैं तेरा घर बन जाऊंगी
और तेरा सफेद घोड़ा भी
तेरी प्रतीक्षा में
मैंने अपनी नाक कैंडीफ्लॉस में घुसेड़ दी
अब हम दोनों एक साथ उसकी बाँहों में नहीं आ पाते
तेरी प्रतीक्षा में
ज़िन्दगी कुछ ज़्यादा ही स्वीटी पाई जैसी लगती है
तेरे पिता मेरी गर्दन के चारों ओर नरम स्कार्फ लपेटते हैं
तेरी प्रतीक्षा में
तुम्हारी प्रतीक्षा में
हवा के झोंके बचपन की हंसी की तरह बजने लगे हैं
मेरे अंदर कुछ ऐसी आसामान्य लालसायें उठती हैं
जो पहले की तरह नहीं हैं
तेरी प्रतीक्षा में
मैं दिन भर उसे मिलती रहती हूँ जो मैं पहले हुआ करती थी
दिन भर उसे भी मिलती रहती हूँ जो मैं बन जाऊंगी
तुझे देख कर
तेरी प्रतीक्षा में
वह रात-रात भर बातें करता है उस ज़िंदगी की जो हम बिताएंगे
तेरे साथ, तेरे साथ
तेरी प्रतीक्षा में
मैं हर गीत को कंठस्थ कर रही हूँ
ताकि जब तुम सो जाओगे, तो मैं तेरा टेडी बियर बन जाऊं
तेरी प्रतीक्षा में
तेरी प्रतीक्षा में
मैंने तेरे लिए राग भरे रंगो वाली पोशाकें खरीदी हैं
ताकि तुम मुझे निहारो, ताकि मैं तेरे लिए सारे मौसम बन जाऊं
तेरा महासागर
तेरी प्रतीक्षा में
तेरी प्रतीक्षा में
मैंने दुनिया को तेरी छवि में चित्रित किया है
मुलायम रंगत के साथ, लेकिन बेहद बुद्धिमान नहीं
तेरी प्रतीक्षा में
तेरी प्रतीक्षा में
मुझे समझ आया कि मेरी माँ कैसे मुझसे दुलार करती थी
मुझे पूरा यकीन है कि मैं तुझे उतने ही प्यार से गले लगाऊंगी