अज़गरवंशज, अज़गरवंशज
ने कसम है खायी,
बुराई से करेगा निरंतर लड़ाई.
इस अजेय की विजय ललकार सुनकर,
खूंखार शत्रु भी मांगे दुहाई.
अज़गरवंशज, हमारी प्रार्थनाओं में तू है.
हिमपुत्रों, गौर फरमाओ, दास्तान उस दौर की
जो दोहराये साहसगाथा इस महाबली की
सूरज सी दहकती है साँसे
आदमश्रेष्ठ है ये, पूर्वज जिसकी सर्प-जाती.
हुंकार जब भरी जंग में इस वीर ने
समस्त ताम्रिएल थरथर्रा गया.
तलवार सी जेहन चीरती चली गयी
दहाड़ उसकी जब वह चिल्लाया.
भविष्यवाणियों में जिक्र था, इस उड़ती मौत का
तलवारें जब करेगी जंग का ऐलान
घोर संकट आसमान में फिर मंडराएगा
Aalduin जब भरेगा अपनी उड़ान.
लेकिन एक दिन, सूरज जब आसमान चढ़ेगा
उड़ा देगा Aalduin का झूठा मुखौटा
दिला देगा Aalduin के संहार से मुक्ति
अज़गरवंशज मानवजाति का तारणहार होगा.
अज़गरवंशज, अज़गरवंशज
ने कसम है खायी,
बुराई से करेगा निरंतर लड़ाई.
इस अजेय की विजय ललकार सुनकर,
खूंखार शत्रु भी मांगे दुहाई.
अज़गरवंशज, हमारी प्रार्थनाओं में तू है.