दिल मांग रहा है मोहलत
तेरे संग धडकने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
दिल मांग रहा है मोहलत
तेरे संग धडकने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
तेरे संग चलूं हर दम
बन कर के परछाई
एक बार इजाज़त दे
मुझे तुझमें ढलने की
देखा है जबसे तुमको
मैंने ये जाना है
मेरे ख्वाहिश के शेहर में
बस तेरा ठिकाना है
मैं भूल गइ खुद को भी
बस याद रहा अब तू
आ तेरी हथेली पे
इस दिल को में रख दूं
दिल बोल रहा है हसरत
हर दर्द से गुजरने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
दिल मांग रहा है मोहलत
तेरे संग धडकने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की