दुनिया भर में,
यह रात अन्य सारी रातों की तरह ही है जब सूरज गायब हो जाता है
जहां इतनी खुशी इतने गम से घुल मिल कर रहती है
कितनीे वस्तुएं जन्म लेती हैं और उसी समय कितनी अन्य वस्तुए
मर जाती हैं
कितनीे वस्तुएं जन्म लेती हैं और उसी समय कितनी अन्य वस्तुए
मर जाती हैं
लेकिन आज रात, तुम यहाँ नहीं हो
आज रात तुम नहीं आओगे
और तुम मुझसे बहुत दूर हो
मुझे डर है कि तुम मुझे पहले ही भूल रहे हो
कम या ज्यादा जानना मेरे लिए क्या मायने रखता है
अगर दूसरे लोग इस रात, एक दूसरे से प्यार करते हैं या दुःख में है
अगर आखिरकार दूसरे आपस में विरोध करते हैं या एक-दूसरे से जुड़ते हैं
कुछ भी मायने नहीं रखता जब तक कि तुम दूर हो
और जब तक इस रात, मुझे तुम्हारा कुछ पता नहीं चलता