मैं तुम्हें दे रही हूँ
अपनी पूरी जिंदगी
और इससे भी ज्यादा मैं देना चाहूँगी
तुम अच्छी तरह जानते हो
कि मैं तो तुम्हारी हूँ
अपनी मृत्यु तक
लेकिन तुम्हें इस बात का पता होना चाहिए
कि मुझे धोखा देकर तुम खुद को धोखा दे रहे हो
इस गलत हौसले की वजह से..........
उन कामों के लिए जो तुम मेरे साथ करते हो
मैं नहीं चाहती की परमात्मा तुम्हें दंड दे
मैं चला जाऊँगी , क्योंकि तूने ऐसा ही चाहा था
थोड़ा सोचो !
तुम निडर हो कर इस तरह से हंस पाते हो,खेल पाते हो
इस उम्मीद के साथ जो मैनें तुम्हें दे रखी है
उस भरोसे के साथ जो मुझे तुम पर था
यह सर्वश्रेष्ठ है
जाओ और खुल कर उड़ो यदि तुम होने जा रहे हो
वह आदमी जिसे मैं हमेशा से देखना चाहती था
तुम्हारे बगल में होते हुए भी मैं खुद को तुम्हारी पत्नी के रूप में नहीं देख पाती
तुम्हारी पत्नी के रूप में
लेकिन तुम्हें इस बात का पता होना चाहिए
कि मुझे धोखा देकर तुम खुद को धोखा दे रहे हो
इस गलत हौसले की वजह से..........
उन कामों के लिए जो तुम मेरे साथ करते हो
मैं नहीं चाहती की परमात्मा तुम्हें दंड दे
मैं चला जाऊँगी , क्योंकि तूने ऐसा ही चाहा था
थोड़ा सोचो !
तुम निडर हो कर इस तरह से हंस पाते हो,खेल पाते हो
इस उम्मीद के साथ जो मैनें तुम्हें दे रखी है
उस भरोसे के साथ जो मुझे तुम पर था
यह सर्वश्रेष्ठ है
जाओ और खुल कर उड़ो यदि तुम होने जा रहे हो
वह आदमी जिसे मैं हमेशा से देखना चाहती था
तुम्हारे बगल में होते हुए भी मैं खुद को तुम्हारी पत्नी के रूप में नहीं देख पाती
तुम्हारी पत्नी के रूप में