उस जादू को कैसे भूलूँ जिसे अपनी पहली मुलाकात के समय महसूस किया
पहली नजर
उस घबराहट को कैसे भूलूँ जो पहला चुम्बन लेते हुए हुई
मृदुता से भर जाना और शरमा कर चेहरे का लाल हो जाना
और कैसे भूलूँ
तुम्हारी नखों का मेरी पीठ में गढ़ना
और आगे बढ़ कर
उस पुरस्कार तक पहुँचना जिसने मुझे जीवन दिया
जिसने मुझे मंजिल दी
मेरी जान,अगर मैं रो रहा हूँ तो इसलिए क्योंकि मैं हूँ
मैं जश्न मना रहा हूँ
प्यार का, भले ही कई साल बीत गए हैं
मैं अभी भी तुमसे प्यार करता हूं
और भले ही मैं अब पतझड़ में हूँ और तुम्हारा वसंत
मुझे अब भी वही सिरहन मासूस होती है जो मैनें पहली बार तुम्हारे साथ महसूस की थी
मैं तुमसे प्यार करता हूं और जिंदगी भर तुमसे प्यार करता रहूंगा
हम एक दुसरे से
पहले की तरह प्यार करते हैं
और कैसे भूलूँ तुम्हारी नखों का मेरी पीठ में गढ़ना
और आगे बढ़ कर
उस पुरस्कार तक पहुँचना जिसने मुझे जीवन दिया
जिसने मुझे मंजिल दी
मेरी जान,अगर मैं रो रहा हूँ तो इसलिए क्योंकि मैं हूँ
मैं जश्न मना रहा हूँ
प्यार का, भले ही कई साल बीत गए हैं
मैं अभी भी तुमसे प्यार करता हूं
और भले ही मैं अब पतझड़ में हूँ और तुम्हारा वसंत
मुझे अब भी वही सिरहन मासूस होती है जो मैनें पहली बार तुम्हारे साथ महसूस की थी
मैं तुमसे प्यार करता हूं और जिंदगी भर तुमसे प्यार करता रहूंगा
हम एक दुसरे से
पहले की तरह प्यार करते हैं