तुम मेरे लिए इससे अधिक कुछ नहीं कर सकती
बस मुझसे दूर रहो
और मेरे सूरज से दूर हो जाओ।
तुमने मेरी आँखों के सामने रखे थे
इतने ढेर सारे नन्हे नीले फूल।
मैंने ऐसा कुछ कभी नहीं देखा था।
(सहगान)
लेकिन कितना समय चाहिए
कि तुम्हे भूल जाऊँ, कि तुम्हे भूल जाऊँ
कितना समय लगेगा कि तुम्हे भूल पाऊं
बस यहीं मेरा दुर्भाग्य है
तुम एक अकेली लड़की थी
जिसे मुझे कभी नहीं मिलना चाहिए था।
मेने तुम्हे अपना दिल दिया,
तुम पहले से ही मेरी जान लेना चाहती थी।
एक पल के लिए, मैंने सोचा था कि मैं तुमसे दूर कभी नहीं जा पाऊँगा ..
(सहगान)
और अगर हमारे प्यार में , मेरी रूपसी ,
मेरे पंख थोड़े जल ज़रूर गए हैं ।
पर मुझे इसका ज़रा भी अफ़सोस नहीं है
मेरे बारे में सोचो, मैं तुम्हारा आभार प्रकट करता हूँ।
इससे पहले मुझे इसका कोई पता नहीं था
न ही प्यार को मैंने इतने करीब से जाना और देखा था ।
(सहगान)