यह ऐसी जगह है जो मानो कभी सुनने-देखने में न आई हो
यह एक ऐसा कमरा है जहाँ सब संभावनाएं खुली हैं
यह ऐसी जगह है जो मानो कभी सुनने-देखने में न आई हो
एक ऐसी जगह जहाँ मुझे हासिल हुई
एक खुशी
अचानक से ,
कुछ मधुर पल
एक अजनबी के साथ
जिस से मेरी काफी करीब से पहचान हो गई
यहां हवा में ताज़गी है,
यह एक ऐसा कमरा है जहाँ सब संभावनाएं खुली हैं
यहां हवा में ताज़गी है,
बस यहीं आसपास है ,
एक पूरा जीवन
अंत से शुरुआत तक
मीठा और कड़वा;
क्या मैंने सच में इसे जी लिया है?
मुझे अब पता नहीं ।
मुझे अब पता नहीं।