तुम से दूर जाने का समय आ गया है
हमारा प्यार ख़त्म हो गया है
तुम्हारी बगल में लेटता हूँ तो मुझे बस नींद आती है
लेकिन तुम्हारी आंखें नम हैं
तुम्हारी समझ में नहीं आ रहा है
कि तुम अब मेरे जीवन में नहीं हो।
आज तुम बस वह हो जो मेरे दिल से उतर गई है
सब खत्म हो गया है, मैं अब कोई और हो गया हूँ
कल जब मैं जाऊँगा
तुम्हारा प्रकाश धूमिल पड़ जाएगा
तुम जो मेरी स्पेन थी
तुम जो मेरी काल्पनिक विलासनगरी थी
तुम्हारा अब मेरे जीवन से कोई नाता नहीं है
आज तुम बस वह हो जो मेरे दिल से उतर गई है