लिस्बन, अगर आप टैगस नदी को चाहते हो
किसी और से ज्यादा
जब कभी भी वह गुस्से में हंगामा करे, उसे माफ़ कर दिया करो ।
बहुत देर तक उसे चूमते रहो ।
मैं भी अपने प्यार के साथ ऐसा ही करती हूँ
जब वह परेशान दिखता है,
उसके गुस्से को शांत करने के लिए
मैं उसे फादो संगीत के साथ चूमती हूँ।
मैं इस बात को समझती हूँ कि वह चाहता है मैं कुछ करूँ ताकि उसे अच्छा महसूस हो
तुम्हे सीखना होगा कि एक महिला होने का क्या मतलब है
तुम भी एक लड़की हो
और एक गायिका भी हो
एक और गीत शोभा देगा
अगर तुम उसे अपने ढंग से गाओ
बजाए इसके कि आप दोनों एक साथ आग बबूला हो जाओ
एक दुसरे से लड़ कर
कैसा दुल्हन का साज सामान वह लाएगा
जब लौट कर आएगा
रात को उसकी चादर चांदी की है
और दिन में वह वे कपडे पहनता है जो रात को सोते समय डाले जाते हैं
बेशक हिंसक हो जाए , लेकिन बेवफा नहीं ,
वह हमेशा बाद में मेरे पैरों पर आ गिरता है ,
मेरा प्यार उसके जैसा है,
उसमें शुभ और अशुभ ज्वार-भाटा हैं
विपरीत परिस्थिति मेरा स्वभाव है,
मेरे लिए ईर्ष्या कोई महत्त्व नहीं रखती