इसे सम्मान का विषय बनाना उचित नहीं है
कोई तुक नहीं कि हम खुद को अधिक सशक्त सिद्ध करने का नाटक करते रहें
आपस में भिड़ने का कोई फायदा नहीं है
मेरा मन नहीं कर रहा कि अब कोई और प्रयास करूँ
इतना सबकुछ होने के बाद, हमारे सभी झगड़ों के बाद
अब और नष्ट करने के लिए क्या बचा है ?
सब कुछ बर्बाद करने से क्या मिलेगा ?
हमें बस इसे जाने देना है ...
यह हमारी प्रेम कहानी थी
भले ही हमारी भावनाएं बदल गईं हैं
अगर तुम्हारी याददाश्त तुमसे छल कर रही है
तो तुम्हे पता होना चाहिए कि हमारे एक साथ बिताये हुए पल समय की बर्बादी नहीं थे ...
यह हमारी प्रेम कहानी थी
हमारे रास्ते दबे पाँव अलग हो गए
दबे पाँव
भले ही तुम्हे मुझे आंकना पसंद करो
अगर तुम मुझे हर चीज के लिए दोष देना चाहते हो
मुझे जमीन पर असहाय देखने की चाह में
तुम खुद को पहला पत्थर मारोगे
दुःख के साथ व्याकुलता आती है
नफरत के साथ कड़वाहट आती है
हृदय का यह सूखापन
और इसी खेल को खेलते रहने से आदमी मर जाता है...
यह हमारी प्रेम कहानी थी
भले ही हमारी भावनाएं बदल गईं हैं
अगर तुम्हारी याददाश्त तुमसे छल कर रही है
तो तुम्हे पता होना चाहिए कि हमारे एक साथ बिताये हुए पल समय की बर्बादी नहीं थे ...
यह हमारी प्रेम कहानी थी
हमारे रास्ते दबे पाँव अलग हो गए
दबे पाँव
मुझे तो बस इतना पता है कि हम प्यार में थे
लेकिन प्यार भी समझदारी खो सकता है
हमारा एकमात्र दोष यह है कि हम भूल रहे हैं
कि हमने कितनी अच्छी बातें साझा की हैं
हमें अपने क्रोध के अतिरेक में
खुद को बहने से बचाना चाहिए
यह वादा रहे , हमें कभी भी अपने अंदर
कड़वाहट नहीं रखनी
यह हमारी प्रेम कहानी थी
भले ही हमारी भावनाएं बदल गईं हैं
अगर तुम्हारी याददाश्त तुमसे छल कर रही है
तो तुम्हे पता होना चाहिए कि हमारे एक साथ बिताये हुए पल समय की बर्बादी नहीं थे ...
यह हमारी प्रेम कहानी थी
हमारे रास्ते दबे पाँव अलग हो गए
दबे पाँव
यह हमारी प्रेम कहानी थी
यह हमारी प्रेम कहानी थी