सच्ची हैं कहानी बरसो पुरानी
नफ़रत बन गई प्यार
दुश्मन बन गया यार
दिल की जब मानी
थोड़ा थोड़ा सा बदला अब रिश्ता
दूर हुआ कब डर दोनो बेख़बर
ब्यूटी एंड द बीस्ट
हमको था पता
आयेगा दिन नया
भूलेंगे वो सब की थी जो ख़ता
वो तो बीत गया
प्यार की कहानी
बरसो पुरानी खट्टी मीठी सी
दुख और सुख भारी
पर हैं रूमानी
तारो से रोशनी
चंदा से चाँदनी
होंगे ना जुदा
अब संग हैं सदा
ब्यूटी एंड द बीस्ट
होंगे ना जुदा
अब संग हैं सदा
ब्यूटी एंड द बीस्ट