सच हो जायेगी , ऐसी कहानी
अनजाने दो दिल, यूं जाएंगे मिल
किसने थी जानी
एक हुयी राहें, खुल गयी बाहें
फिर कैसा है डर, दोनों बेखबर
ब्यूटी एंड थे बीस्ट
सब कुछ हैं वही, दर बा दर गए
जो सूरज की धुप, और चन्दा का रूप
रोज़लगे नये
इनने जो ठानी, इनकी आशिकी
छलका ऐसा नूर, हो गयी मशहूर
पलके पोसके
झूमे ये ज़मीन, गाये आसमान
दोहराये जहां, इनकी दास्ताँ
ब्यूटी एंड थे बीस्ट
तारा है जहां, इनकी दासता
ब्यूटी एंड थे बीस्ट