आइए हमारी मेहमान बन के
कुछ ना करे बस बैठिये और नैपकिन बाँध लीजिए
सूप स्वादिष्ट गरम चाय
क्यूँ अब यह हुई ना यह बात
लज़्ज़तदार यह खाना सबसे
यक़ीन ना आए पूछो इनसे
यें नाचते ये गाते फ़्रांस में ऐसे ही खाते
जहाँ खाना सबसे अच्छा दुनिया में
मेन्यू जल्दी से खोलिये
जो जी चाहे बोलिये
क्यूँकि आप हैं हमारी मेहमान
आलू साग या पनीर
उसके बाद हैं मीठी खीर
हम पका कर पेश करेंगे
यह हैं दावत सबसे मीर
ना घबराओ दरो ना
हासिल करते हैं खाना
यहाँ कम नहीं किसी को
बाँटू मैं ख़ुशी सभी को
दिखा के मैं कमाल
कर देता सबको बेहाल
(जिससे देख कर सब बजाते तालियाँ
चलो अब ग्लास उठा के ज़रा मुस्कुरा के हो कर पास )
सोचो ना गरमा गरम हैं खाना
(जल्दी से खाइये मेहमान )
चाहिये ना मेवा
करना चाहते हैं सेवा उनकी
जिनको ज़रूरत हमारी
कहाँ गये वो दिन जब पूरी करते
इस महल की हर एक ज़िम्मेदारी
बीत गये कई साल
झड़ने लगे हैं सबके बाल
पर सेवा करने का मौक़ा ना मिला
ऐसे ही बेकार बैठे हैं महल में
मन में लिये निराशा लेकिन आप बजाये तमाशा
क्यूँकि ख़ास मेहमान आ गयी हैं हमारी
हैं सब कुछ साफ़ सुथरा
और मैंने नेपकिंस भी प्रेस कर दी
गरम चाय वो माँगेगी
हाँ तो कोई बात नहीं
जब तक प्याले होते तैयार
झट से पानी गरम करूँ या करूँ ना
भागम-भाग ,अरे ये कैसा लग गया दाग
करो साफ़ हो ना जाये परेशान
लगे तब भीनी भीनी चाहिये और चीनी
ओ मेहमान ..मेहमान..मेहमान..मेहमान
आइए वेल्कम चाय लीजिए
बरसो बाद हम किसी की सेवा कर सके
पक्का हैं हम पर क़र्ज़
आपकी सेवा ही हैं फ़र्ज़
जब तक चलती हैं मोमबत्ती
हम करेंगे ज़बरदस्ती
खाती जाये एक से एक
जब तक हर सजाये बेक
क्यूँकि तुम सुनके कर सकती हो आराम
की हमने ये तैयारी क्यूँकि
आप हमारी हैं मेहमान मेहमान मेहमान मेहमान