(नमस्ते ,प्यारे दोस्तों । कैसे हैं आप? दोस्तों जब भी आप खाना खाते हो,तो तब हमेशा अति ठंडा या अति गरम नहीं खाना चाहिए,नहीं तो *लेने के देने पड़ सकते हैं ।
नहीं समझे...यह देखो हमारे बंदर मामा का क्या हाल हुआ। )
बंदर मामा पहन पाजामा दावत खाने आए (x2)
ढीला कुर्ता टोपी जूता पहन बहुत इतराए (x2)
बंदर मामा पहन पाजामा दावत खाने आए (x2)
**रसगुल्ले पे जी ललचाया (x2)
मुँह में रखा गप से (x2)
नरम नरम था गरम गरम था(x2)
जीभ जल गई लब से (x2)
बंदर मामा रोते रोते वापिस घर को आए (x2)
फेंकीं टोपी फेंका जूता (x2)
रोये और पछताए (x2)