ओह प्रिये!
मुझे यह दुःख तुमसे मिला है
पर तुमने मुझे
ढेर सारी खुशियाँ भी दी हैं
मैं इस विदाई के समय
ईमानदार होना चाहती हूँ
मुझे संदेह है कि मेरे इस जीवन में कोई और
तुम्हारे जितना अच्छा रहा है ....
ओह प्रिये!
भले ही तुमने मुझे खाली उम्मीद दी हो,
मैं वह नहीं
जो कुछ भी बुरी बात करेगी उस बारे में जो तुमने मेरे लिए किया
यह अधिक मूल्य का है
तुमने मुझे जो अच्छी बातें बताईं
ये तो तुम ही जानते हो ...
ओह प्रिये!
मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ
मैं अब जा रही हूँ
ये कुछ ज्यादा हो गया....
तुम भली-भाँति जानते हो
जब भी तुम चाहोगे मैं तुम्हारे लिए उप्लब्ध हूँ
पर मेरे बिना भी तुम मर नहीं जाओगे
तुम आदि हो और मैं ही तुम्हारा अंत
ओह प्रिये!
मैं कसम खाती हूँ मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है
मुझे पता है
कि मैं तो सिर्फ तुम्हारा दिल बहलाने की चीज़ थी ...
मैं अब जा रही हूँ
मेरा आत्म-सम्मान मुझे बुला रहा है
मैं तुम्हें नहीं बताऊँगी कि कैसे या कब
जिस तरह मैं तुम्हें मिली थी....