जहाँ हवा से, मिले दरिया
वहाँ यादों की है नदिया
ओ जान मेरी अब सो जाओ
जो चाहो नादिया में पाओ
सब कुछ पाओ
जो चाहो नादिया में पाओ
गहरे पानी में जो उतरो
मिल जाएगा रास्ता तुमको
इस दुनिया में पर दूर ना जाओ
इस नादिया में कहीं डूब ना जाओ
जो दिल से तू ये गीत सुने
तुझपे नादिया जादू छलकाए
पर जीत लिया डर जो तूने
तुझको नादिया सच दिखलाए
जब तक न कर ले नदिया पार
तू ज़मीन से न जुड़ पाए
जब खो जाए तू थोडासा
खुद से तू जाकर मिल जाए
जहाँ हवा से मिले दरिया
वहाँ यादों की है नदिया
इस माँ के आँचल में छुप जाएँ
जब खोए सब, सब मिल जाएँ
सब मिल जाएँ, सब मिल जाएँ