अगर तुम मुझे छोड़ कर चले गए तो मैं तुम्हारे लिए एक लड़ाई शुरू करूंगी
... अगर तुम मुझे छोड़ कर चले गए
और मैं एक हजार साल इंतजार करूंगी महज तुम्हे ढूंढने के लिए
... तुम्हे जो मेरा इंतजार कर रहे होगे
टेक :
मुझे तो बस प्यार ही चाहिए, मुझे तो बस प्यार ही चाहिए
मुझे तो बस प्यार ही चाहिए, तुम्हारा प्यार
तुम्हारा प्यार, यह मुझे डूबोता है और नीचे खींचता है जैसे महासागर हो
... सबसे गहरा महासागर
मुझे सांस लेने के लिए बस तुम्हारी ज़रूरत है, इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं
...क्योंकि
मुझे तो बस प्यार ही चाहिए, मुझे तो बस प्यार ही चाहिए
मुझे तो बस प्यार ही चाहिए, तुम्हारा प्यार
जब मैं तुम्हारे साथ नहीं होती , तो मेरा दिमाग नहीं चलता
मैं महामूर्ख कहलाऊंगी अगर मैं तुम्हे वह सब बताने की कोशिश न कर पाऊं
जो मैं अपने दिल में महसूस करती हूँ
मुझे तो बस प्यार ही चाहिए, मुझे तो बस प्यार ही चाहिए
मुझे तो बस प्यार ही चाहिए, तुम्हारा प्यार