अदोनिस, मैंने अदोनिस का सपना देखा था
और जब मैं सोलह साल की थी , मैं अक्सर कल्पना करता थी कि
काश मैं अदोनिस के समय में जी रही होती और कितना मज़ा आता
अगर एक पल के लिए उसे देख और जान सकती
यह हमेशा का पाला हुआ प्यार एक दिन
तुमसे मिलने के बाद उड़न छू हो गया ।
अदोनिस तुम वह अदोनिस नहीं हो
लेकिन तुमने उसकी जगह ले ली है क्योंकि तुम मुझे भा गए हो
~~~~~~
सरल, सुगठित, भव्य
तुम एकसाथ यह सब हो
द्वेषरहित, तुम अदोनिस से कहीं अच्छे हो ।
कम से कम मेरा तो यही मानना है
क्योंकि मुझे तुमसे प्रेम है
अदोनिस, अदोनिस, अदोनिस, अदोनिस........